प्रिय सजातिय बन्धुंओ, सादर वन्दे !
सर्वप्रथम आप सभी ने मुझमें व मेरी टीम के सदस्यों में जो विश्वास जताया है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ इसके साथ ही मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आप सभी के सहयोग व मार्गदर्शन से हम आपकी अपेक्षाओं एवं कसौटियों के अनुरूप कार्य करने में सफल होंगे।
हम सभी जानते है कि हमारे समाज में सुशिक्षित, कर्मठ, ईमानदार व समर्पित युवा व बुजुर्ग बंधु है, जो अपने व्यस्त जीवनशैली में से अपना बहुमूल्यक समय निकाल कर समाज के हित में अपना तन-मन-धन समर्पित कर समाज को नई ऊँचाईयां प्रदान करने हेतु आतुर हैं।
मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के मूल्यवान समय, विश्वास, सहयोग एवं मार्गदर्शन से समाज उत्थान का हमारा यह लक्ष्य उत्कर्ष मुकाम तक पहुँच सकेगा व समाज बन्धुओं की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कार्य करने में भी हम सफल होंगे।